शिमला,
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने प्रदेशवासियों तथा प्रिन्ट, इलैक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के सभी प्रतिनिधियों को होली के पर्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। अपने सन्देश में उन्होंने कहा कि होली एक लोकप्रिय और महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसे रंगों, प्रेम और बसंत के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक एवं खुशियों का यह पर्व हमें यह सिखाता है कि हम धर्म एवं जाति की दीवारों को तोड़कर आगे जाएं तथा आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाकर अपने जीवन को बेहतर बनाएं।